• January 6, 2023

आतंक पर सरकार की करारी चोट, गृह मंत्रालय ने लश्कर के इस संगठन पर लगाया बैन

आतंक पर सरकार की करारी चोट, गृह मंत्रालय ने लश्कर के इस संगठन पर लगाया बैन

इंटरनेट डेस्क। सरकार ने आतंक पर एक और करारी चोट की है. सरकार ने लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF पर एक्शन लिया है. गृह मंत्रालय ने लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन TRF को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. सरकार ने TRF को UAPA के प्रावधानों के तहत आतंकी संगठन घोषित करने के साथ ही इस पर बैन लगा दिया है.

गृह मंत्रालय ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सरकार की ओर से आतंकी संगठन घोषित किया गया TRF साल 2019 में अस्तित्व में आया था. गृह मंत्रालय के मुताबिक TRF युवाओं को ऑनलाइन भर्ती कर आतंकी गतिविधियों में शामिल कर रहा है. गृह मंत्रालय की ओर से ये भी कहा गया है कि सीमापार से घुसपैठ और हथियारों, ड्रग्स की तस्करी में भी TRF शामिल है. गृह मंत्रालय ने गुरुवार को ये भी कहा कि TRF सोशल मीडिया के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के लोगों को भारत के खिलाफ भड़काने की भी कोशिश कर रहा है.

 

TRF के सदस्यों और कई सहयोगियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के साथ ही जम्मू कश्मीर में आम नागरिकों की हत्या की योजना बनाने से संबंधित मामले भी दर्ज हैं.टीआरफ पर बैन लगाने का ऐलान करते हुए गृह मंत्रालय ने ये भी कहा है कि सुरक्षाबलों और आम नागरिकों पर हमले से संबंधित कई मामलों में इस संगठन का नाम आया है. गृह मंत्रालय ने TRF को देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए घातक बताया है. सूत्रों के मुताबिक अनुसार जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के कई मामलों में टीआरएफ का नाम सामने आता रहा है.

 214 total views,  4 views today

Spread the love