• October 14, 2022

Gujarat, HP Election 2022 Dates: आज हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों का एलान संभव, 3 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Gujarat, HP Election 2022 Dates: आज हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों का एलान संभव, 3 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इंटरनेट डेस्क। भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) आज दोपहर 3 बजे के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगा. बताया जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि दोनों ही राज्यों में इस साल के अंत तक चुनाव की अटकलें लगाई जा रही थीं. ऐसे में आज सबकी नजर इस पीसी पर होगी कि आखिर दोनों जगह चुनाव कब होंगे.

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव की 198 सीटों के लिए 2 चरणों में हुए थे. औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. इन चुनावों में BJP ने 99 सीटों पर तो कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

बता दे की एनसीपी को 1, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2 और निर्दलीय उम्मीदवारों को तीन सीटों पर जीत मिली थी. इससे पहले 2012 में हुए चुनाव में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को 61 सीटों पर जीत मिली थी.

 308 total views,  2 views today

Spread the love