- November 21, 2022
गुजरात : PM मोदी और राहुल गांधी करेंगे रैलियां, अरविंद केजरीवाल का रोड शो
इंटरनेट डेस्क। गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly elections) के लिए भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) समेत तमाम दलों ने अपनी तैयारियों को और धार दी है। पीएम मोदी (PM Modi) आज तीन जनसभाएं करेंगे। वहीं, अमित शाह (Amit Shah) ताबड़तोड़ चार रैलियां कर पार्टी के लिए माहौल बनाएंगे। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी जनसभाएं करेंगे। उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज पहली बार चुनाव प्रचार के मैदान में उतर रहे हैं।
बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज तीन रैलियां होनी हैं तो वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी दो रैलियां कर कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे. आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी रोड शो कर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आएंगे.
जानकारी के मुताबिक बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की आज गुजरात में तीन रैलियां होनी हैं. तीन दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी की पहली रैली सुरेंद्रनगर में 11 बजे से होनी है. इसके बाद पीएम मोदी भरुच और नवसारी में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पुरुषोत्तम रुपाला, गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल भी चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
389 total views, 2 views today