- August 8, 2023
Hair Care Tips: सफेद बालों की समस्या से राहत पाने के लिए सरसों के तेल का इस तरह करें इस्तेमाल !
इस बात को हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि बढ़ती उम्र के साथ बालों का सफेद होना एक सामान्य बात है लेकिन वर्तमान समय में देखा जाता है कि कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद नजर आने लगे हैं इस समस्या की वजह से सभी लोग काफी परेशान रहते हैं कम उम्र में सफेद बालों की वजह से लोगों को कई बार शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ सकता है। सफेद बालों की समस्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिसमें फैमिली हिस्ट्री, हर वक्त तनाव में रहना, हेल्दी डाइट न लेना, बालों को धूल, मिट्टी और गंदगी से न बचाना आदि शामिल है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कुछ ऐसे आसान तरीके जिनको अपनाकर आप अपने सफेद बालों की समस्या से राहत पा सकते हैं –
* सरसों का तेल भी है कारगर उपाय :
वर्तमान समय में देखा जाता है कि अधिकतर लोग अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं लेकिन इन केमिकल युक्त की वजह से आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है सफेद बालों को तोड़ना याची से काटना कोई समाधान नहीं होता है नेचुरल उपाय का सहारा लेना चाहिए आप चाहे तो इसके लिए सरसों का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। देखा जाता है की सरसों के तेल का इस्तेमाल अधिकतर लोग कुकिंग ऑयल के रूप में करते हैं लेकिन आपको बता दें कि सरसों का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसके इस्तेमाल से ना सिर्फ बालों को पोषण मिलता है बल्कि डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प की समस्या भी दूर होती है और इस तेल के इस्तेमाल की सबसे खास बात यह है कि इसके इस्तेमाल से आपके बाल काले होने लगते हैं।
* सरसों के तेल के साथ इन चीजों का करें इस्तेमाल :
1. आंवला :
हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि आंवले में विटामिन सी समेत कई तरह के पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं अगर आप भी अपने सफेद बालों को फिर से काला करना चाहते हैं तो आप सरसों के तेल में आंवला पाउडर को मिक्स करें और इसे अच्छी तरह गर्म करें इसके बाद इससे हल्का ठंडा होने पर अपने बालों में इस्तेमाल करें। कुछ दिनों तक इस उपाय को अपनाने से आपको अपने बालों में फर्क नजर आने लगेगा।
2. कलौंजी :
आपने देखा होगा कि अधिकतर घरों में कलौंजी का इस्तेमाल पूड़ी सब्जी और अचार तैयार करते समय किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल आपके बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है आप सरसों के तेल में कलौंजी के दाने मिलाकर गर्म करें इसके बाद इसके गुनगुना होने पर किस खेल से सिर की मालिश करें इस उपाय को नियमित रूप से कुछ दिनों तक अपनाने से आपके बालों में डार्कनेस नजर आने लगेगी।
266 total views, 2 views today