• September 27, 2022

Hair Care Tips: कम उम्र में झड़ते बालों की समस्या से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय !

Hair Care Tips: कम उम्र में झड़ते बालों की समस्या से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय !

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में ज्यादातर लोग बालों से जुड़ी किसी ने किसी समस्या से परेशान रहते हैं बालों से जुड़ी समस्याओं में सबसे अहम समस्या बालों के झड़ने की है। आज के समय में ज्यादातर लोग कम उम्र में बाल झड़ने की समस्या से परेशान है। किसी भी उम्र में बालों का झड़ना चिंता का विषय है। सभी लोग बालों से जुड़ी इस समस्या से राहत पाने के लिए कई तरीके और बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। जिनका ज्यादा लंबे समय तक इस्तेमाल आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप भी बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिन्हें अपनाकर आप बालों के झड़ने की समस्या से राहत पा सकते हैं। आइए जानते है विस्तार से –

* आमला और नींबू का करें इस्तेमाल :

बालों से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए आप आंवला और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्राचीन समय से आंवले का इस्तेमाल बालों की देखभाल में विशेष रूप से किया जाता आ रहा है इसे लगाने के लिए आप सबसे पहले आंवले को मिक्सी में अच्छी तरह पीस लें और इसका रस निकाल ले। आंवले के रस को अपने बालों की जड़ों में लगाएं। बालों की जड़ों में इसे लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें और 1 घंटे बाद अपने बालों को अच्छी तरह धो लें।

* मेथी के हेयर मास्क का करें इस्तेमाल :

हेयर फॉल की समस्या से राहत पाने के लिए आप मेथी के हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेथी में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपके बालों को रफ होने से बचाते हैं। इसके लिए आप मैं ठीक हूं रात भर पानी में भिगोकर छोड़ दें और दूसरे देशों में इसका पेस्ट बनाकर अपने सिर में लगाए। यह पेस्ट आपके सिर में नए बाल उगाने में भी मदद करता हूं।

* नारियल तेल का करें इस्तेमाल :

बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए नारियल तेल के उपाय को कारगर माना जाता है। बालों के झड़ने की समस्या से राहत पाने के लिए नारियल तेल एक बेहतरीन उपाय माना जाता है इसके लिए आप हफ्ते में दो दिन अपने सिर में गुनगुने नारियल तेल की मालिश करनी चाहिए। इसके लिए आप रात को सोते समय अपने बालों में इसे लगाकर छोड़ गए और सुबह उठकर अपने बालों को शैंपू से अच्छी तरह धो लें। इस उपाय को करने से आपके बाल जड़ से मजबूत होते हैं।

 422 total views,  2 views today

Spread the love