Hair Care Tips: बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए बिना अंडे वाले इस प्रोटीन हेयर मास्क का करें इस्तेमाल !

Hair Care Tips: बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए बिना अंडे वाले इस प्रोटीन हेयर मास्क का करें इस्तेमाल !

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि बालों को हेल्दी और चमत्कार बनाने के लिए उनका जड़ से मजबूत होना बहुत जरूरी है इतना ही नहीं बालों को लंबा बनाने और टूटने से रोकने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है ऐसे में आपको अपनी डाइट पर खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। इसके अलावा अगर आप अपने हेयर केयर में भी प्रोटीन को शामिल कर ले और सप्ताह में एक दिन घर पर बने प्रोटीन हेयर मास्क का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते है की आपको बताते है बालों के लिए इस प्रोटीन हेयर मास्क के बारे में विस्तार से –

* प्रोटीन हेयर मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री :

1. दही – एक कटोरी
2. ताजा एलोवेरा जेल – तीन चार चम्‍म्‍च
3. कॉफी पाउडर –दो चम्‍मच
4. केला – एक

* प्रोटीन हेयर मास्क बनाने का आसान तरीका :

1. बालों के लिए प्रोटीन हेयर मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बड़ी कटोरी ले और इसमें एक छोटी कटोरी दही डालें।
2. क्योंकि दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और प्रोटीन होता है जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है और इसे मजबूत बनाता है।
3. अब आप इसमें दो चम्‍मच कॉफी पाउडर डाल लें।
4. इसके बाद अब आप इसमें ताजा एलोवेरा का जेल निकालकर डाल लें और साथ में एक केला का गूदा काटकर रख दें।
5. अब आप इन सभी चीजों को मिक्सी में डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर ले।
6. इसके बाद जब भी आपको बालों में शैंपू करना हो तो उसके आधा घंटा पहले आप इसे बालोंऔर जड़ में अच्छी तरह से लगाए।
7. अब आप आधे घंटे बाद इसे पानी से धोकर माइल्‍ड शैंपू से बालों को साफ कर लें।

* प्रोटीन हेयर मास्क के का इस्तेमाल से होने वाले फायदे :

आपको बता दे की दही में मौजूद इलेक्ट्रिक एसिड और प्रोटीन बालों को मजबूत बनाने का काम करता है जबकि कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और कैफीन हमारे बालों को सॉफ्ट बनाने में मदद करते हैं। इसके अलावा एलोवेरा जेल बालों को चमकदार और मजबूत बनाने का काम करती है। जबकि केले में आयरन, पोटैशियम और प्रोटीन काफी मौजूद होता है और यह भी बालों को नरिश करने, सिल्‍की रखने और ड्राइनेस को दूर करने का काम करता है. इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपको अपने बालों में फर्क नजर आने लगेगा।

 83 total views,  2 views today

Spread the love