Hair Care Tips: बालों को सुलझाने के लिए लकड़ी की कंघी का करें इस्तेमाल, मिलते है कई फायदे !

Hair Care Tips: बालों को सुलझाने के लिए लकड़ी की कंघी का करें इस्तेमाल, मिलते है कई फायदे !

हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि बालों को संवारने के लिए कंघी करना बहुत जरूरी होता है। जिससे हमारे बाल खूबसूरत और मैनेज्ड नजर आते हैं। देखा जाता है की कंघी न करने की आदत सीधा आपके बालों की क्वालिटी पर प्रभाव डालती है क्योंकि कंघी न करने से बाल उलझे रहते हैं। और जब आप उन्हें सुलझाने की कोशिश करते हैं तो दर्द होता है इसके साथ ही बोल भी काफी ज्यादा मात्रा में टूटने लगता है। वैसे बाल झड़ने की कहानी और भी वजह हो सकती है जिसमें देखभाल की करनी और सही तरीके से बाल न झाड़ना और सही कंघी का इस्तेमाल न करना भी शामिल है। आपको बता दें की कंघी भी बहुत बड़ा रोल प्ले करती है बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाने में। बालों के लिए सबसे बेस्ट है लकड़ी की कंघी। जो प्लास्टिक के मुकाबले कहीं ज्यादा फायदेमंद होता है और इसका सीधा प्रभाव बालों पर देखने को मिलता है। आइए जाते है इसके बारे में विस्तार से –

* बालों का उलझना होता है कम :

आपको बता दे की प्लास्टिक या मेटल की कंघी इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करती है, जिस वजह से बालों की उलझन दूर नहीं होती और इन्हें सुलझाने के चक्कर में बहुत सारे टूट जाते है। जबकि लकड़ी की कंघी के साथ ये समस्या नहीं होती। आसानी में मिनटों में बालों को संवारा जा सकता है।

* ब्लड सर्कुलेशन भी होता है बेहतर :

आपको बता दे की प्लास्टिक के मुकाबले लकड़ी से बनी कंघी बालों को तो आसानी से मैनेज करती ही है इसके साथ ही इससे स्कैल्प की मालिश भी होती है। जिससे आपके सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और आपके स्कैल्प और बालों दोनों को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।

* सॉफ्ट एंड शाइनी बाल :

बता दें की हमारे स्कैल्प से भी ऑयल्स निकलते है जो हमारे बालों को मॉइश्चराइजर बनाए रखने में मदद करते हैं जिससे ड्राइनेस की समस्या दूर होती है। बता दें की लकड़ी की कंघी स्कैल्प से निकलने वाले इस नेचुरल ऑयल को बालों में बराबर हिस्सों में बांटने का काम करती है। जिससे आपके बालों की चमक और सॉफ्टनेस बनी रहती है।

* इन्फेक्शन का खतरा होता है कम :

हेयर एक्सपर्ट बताते हैं की लकड़ी से बनी कंघी कई तरह की लकड़ियों से बनाई जाती है। आपको बता दे की नीम की लकड़ी से बनी हुई कंगी सबसे बेस्ट मानी जाती है क्योंकि इसमें नेचुरल एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो हमारी स्कैल्प इनफेक्शन से भी बचाव करने में मदद करते हैं।

* बालों को बनाता है खुशबूदार :

आपको बता दे की नेम या चंदन की लकड़ी से बनी हुई कंघी का इस्तेमाल बालों में करने से आपके बाल खुशबूदार होने लगते हैं। इनके इस्तेमाल से पसीने की वजह से आने वाली बदबू काफी कम हो जाती है।

 128 total views,  2 views today

Spread the love