• February 23, 2023

मातम में बदली खुशियां, शादी में डीजे पर हुआ विवाद में युवक को पीट-पीटकर हत्या

मातम में बदली खुशियां, शादी में डीजे पर हुआ विवाद में युवक को पीट-पीटकर हत्या

इंटरनेट डेस्क। बुलंदशहर जिले के नगर कोतवाली इलाके के मधुबन मैरिज होम में डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में बीच-बचाव करने आए युवक की पीट कर हत्या कर दी। मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।

बुधवार की रात मधुबन मैरिज होम में बारात आई थी इस दौरान डीजे पर डांस चल रहा था कुछ युवकों में डीजे पर डांस को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में आपस में मारपीट शुरू कर दी गई । बीच-बचाव करने आए ज्ञान लोक कॉलोनी निवासी अजय कुमार को आरोपियों ने पीटना शुरू कर दिया।

जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

 293 total views,  2 views today

Spread the love