- October 15, 2022
हरमनप्रीत कौर ने एशिया कप जीतकर रचा इतिहास, MS धोनी को पीछे छोड़ा
स्पोर्ट्स डेस्क। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई में भारतीय महिला टीम ने रिकॉर्ड 7वीं बार एशिया कप (Asia Cup) का खिताब जीत लिया है. यह टूर्नामेंट का 8वां सीजन है. टीम सिर्फ 2018 में खिताब नहीं जीत सकी थी. तब उसे टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश से हार मिली थी. शनिवार को खेले गए टी20 एशिया कप (T20 Asia Cup) के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया. श्रीलंका की टीम फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर सिर्फ 65 रन ही बना सकी थी.
जवाब में भारतीय महिला टीम ने लक्ष्य को 8.3 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) ने 5 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने नाबाद 51 रन बनाए. उन्होंने छक्का लगाकर जीत दिलाई. इसी के साथ हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे पूर्व महिला कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के बराबर पहुंच गई हैं और एमएस धोनी (MS Dhoni) को पीछे छोड़ दिया है.
महिला एशिया कप की बात करें, तो भारत ने कुल 7 बार खिताब जीता है. इसमें 4 वनडे के खिताब शामिल हैं जबकि 3 टी20 के. टीम ने पहली बार 2004 में खिताब जीता था.
453 total views, 2 views today