Health Care Tips: मानसून के मौसम में बढ़ जाता है डेंगू का खतरा, राहत के लिए इस हरे जूस का करें सेवन !

Health Care Tips: मानसून के मौसम में बढ़ जाता है डेंगू का खतरा, राहत के लिए इस हरे जूस का करें सेवन !

वर्तमान समय में हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि मानसून का मौसम चल रहा है इस मौसम के साथ कहीं बीमारियां भी काफी तेजी से बढ़ने लगती है जिसमें डेंगू भी एक सामान्य बीमारी है जो लोगों को काफी तेजी से अपना शिकार बना दी जा रही है। बरसात के मौसम में जमा होने वाले पानी की वजह से डेंगू के मच्छर उत्पन्न होने लगते हैं इन मच्छरों से बचाव करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि अगर एक बार इनका हमला हो गया तो हमारे खून में प्लेटलेट की मात्रा काफी तेजी से कम होने लगती है और शरीर पूरी तरह से कमजोर हो जाता है। अगर आपको भी डेंगू की समस्या हो गई है तो आपको व्हीटग्रास जूस का सेवन जरूर करना चाहिए इसका सेवन करने से आपको काफी राहत महसूस होने लगती है। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से –

* व्हीटग्रास जूस में पाए जाने वाले पोषक तत्व :

आपको बता दें कि व्हीटग्रास जूस को किसी आयुर्वेदिक औषधि से कम नहीं माना जाता है। बता दें कि इसमें विटामिन-सी, विटामिन-ई, मिनरल्स, फाइबर, प्रोटीन, क्लोरोफिल, फ्लेवोनोइड्स और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्व पाया जाता है अगर आप नियमित रूप से रोजाना इस हरे रंग के जूस का सेवन करते हैं तो आपकी बॉडी में पोषक तत्वों की कमी नहीं होती है।

* व्हीटग्रास जूस डेंगू में है मददगार :

व्हीटग्रास जूस का सेवन करने से मौसमी बीमारियों का खतरा काफी हद तक काम हो जाता है और इसके साथ ही अगर आप इसका नियमित रूप से सेवन करते हैं तो डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां भी आपको अपना शिकार नहीं बन पाती है अगर आप डेंगू की समस्या से पीड़ित है तो आपको व्हीटग्रास जूस का सेवन जरूर करना चाहिए। इसके सेवन से ब्लड प्लेटलेट्स (Blood Platelets) काउंट बढ़ जाएगा और आपकी जान को खतरा नही होता है। कई बार डेंगू की बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है ऐसे में इसका सेवन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।

 106 total views,  8 views today

Spread the love