- October 18, 2022
Health Care Tips: अगर गर्दन में दिखाई दे ये लक्षण तो हो जाए सावधान, थायरॉइड कैंसर का है लक्षण !
आज के समय में थायराइड की बीमारी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है इस समस्या को लोग सामान्य समस्या समझते हैं और इसके इलाज को लेकर लापरवाही करते हैं। लेकिन यदि इस बीमारी का समय रहते इलाज ना करवाया जाए तो यह कैंसर में भी बदल सकती है। यदि आपको भी आपकी गर्दन के आसपास घाट की समस्या महसूस होती है तो यह थायराइड कैंसर का लक्षण हो सकता है इस कैंसर के होने का एक बड़ा कारण जेनेटिक भी होता है। यह बीमारी किसी भी उम्र के लोगों में हो सकती है। इस बीमारी के अधिकतर के पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा पाए जाते हैं।
डॉक्टर बताते हैं कि थायराइड ग्लैंड हमारे गले में तितली के आकार का होता है और इसका वजन लगभग 20 ग्राम होता है यह हमारे शरीर में महत्वपूर्ण हार्मोन बनाता है जो हमारे हृदय गति और शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है। कैंसर होने की स्थिति में इस थायराइड ग्लैंड में सूजन आने लगती है और यह उभरा हुआ नजर आने लगता है।
* दिखाई दे यह लक्षण तो हो जाएं सावधान :
हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि अधिकांश थायराइड कैंसर गर्दन में एक छोटी गांठ के रूप में पाया जाता है जो आमतौर पर कठोर और दर्द रहित होती है। इस बीमारी का एक लक्षण कई मामलों में लोगों की आवाज में खराश और सांस लेने में परेशानी होने लगती है। साधारण गर्दन की जांच से थायराइड कैंसर का पता लगाया जा सकता है हालाकी 90% थायराइड नोड्यूल सौम्य होता है जो कैंसर नहीं होता है।
* इस तरह करें कंट्रोल :
यदि किसी व्यक्ति को अपने शरीर में इन लक्षणों में से कोई लक्षण दिखाई देता है तो उसे तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और थायराइड की जांच करवानी चाहिए. थायराइड की जांच के लिए थायराइड फंक्शन टेस्ट किया जाता है। इसमें टी3, टी4 और टीएसएच शामिल हैं। इसके अलावा इसकी जांच के लिए गर्दन की अल्ट्रासोनोग्राफी टेस्ट करवाना भी जरूरी है।
397 total views, 2 views today