- March 23, 2022
Hero MotoCorp के चेयरमैन पवन मुंजाल के यहां IT रेड, गुरुग्राम में घर-दफ्तर में तलाशी जारी
नई दिल्ली: आयकर विभाग ने संदिग्ध कर चोरी के मामले में अग्रणी दोपहिया विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के कई परिसरों पर छापेमारी की है. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हीरो मोटोकॉर्प समूह के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल (Pawan Munjal) और अन्य प्रवर्तकों के कार्यालय एवं आवासीय परिसरों पर छापे मारे गए हैं. छापे की यह कार्रवाई गुरुग्राम, दिल्ली और अन्य शहरों में स्थित परिसरों पर की जा रही है.
आयकर विभाग (Income Tax Department) के सूत्रों ने बताया कि विभाग के अधिकारियों का एक दल कंपनी और प्रवर्तकों के वित्तीय दस्तावेज और अन्य कारोबारी लेनदेन की जांच कर रहा है. हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के परिसर की भी तलाशी ली जा रही है. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और उसके वरिष्ठ अधिकारियों के दो दर्जन से अधिक परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है. संदिग्ध कर चोरी के संदेह में तलाशी और जब्ती की कार्रवाई की गई है.
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने फरवरी में कुल थोक बिक्री में 29 फीसदी की महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज की है. कंपनी के एक बयान के अनुसार, ऑटोमोबाइल कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5,05,467 इकाइयों के मुकाबले 3,58,254 इकाइयों की बिक्री की. फरवरी 2021 में 4,84,433 इकाइयों की तुलना में घरेलू बिक्री भी पिछले महीने 31.57 प्रतिशत घटकर 3,31,462 इकाई रही.
703 total views, 2 views today