• September 12, 2023

Health Care Tips: खजूर से बने गुड को डाइट में करें शामिल, सेहत को मिलते है कई फायदे !

Health Care Tips: खजूर से बने गुड को डाइट में करें शामिल, सेहत को मिलते है कई फायदे !

गन्ने से बने गुड़ का सेवन हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है क्योंकि सफेद चीनी को केमिकल प्रक्रिया के जरिए ट्रीट किया जाता है। इसको रिफाइन करने में सल्फर डाइऑक्साइड, फोस्फोरिक एसिड आदि का आदि का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गन्ने के अलावा खजूर से बना गुड़ भी हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है खजूर एक बहुत ही लजीज फल है जिसमें कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं खजूर से बने गुड़ का सेवन करने से सेहत को क्या-क्या फायदे मिलते हैं। आइए जानते है –

* सर्दी से बचने में मिलती है मदद :

देखा जाता है कि बदलते मौसम में लोगों में संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है जिसकी वजह से लोगों को सर्दी खांसी और जुकाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे में खजूर से बने गुड़ का काढ़ा पीना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि खजूर की तासीर गर्म होती है जो सर्दी के खिलाफ बहुत फायदेमंद मानी जाती है।

* डाइजेशन को रखे दुरुस्त :

अगर आप पाचन तंत्र से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या से परेशान हैं तो आप नियमित रूप से खजूर से बने गुड़ का सेवन कर सकते हैं क्योंकि इसमें पाया जाने वाला डाइटरी फाइबर डाइजेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है जिससे आपको पेट से जुड़ी समस्याएं कब्ज और गैस आदि से राहत मिलती है।

* डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए फायदेमंद :

डायबिटीज की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए मीठी चीजों का सेवन शहर से कम नहीं माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि खजूर से बने गुड़ का सेवन इन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि इसका सेवन हमेशा सीमित मात्रा में करें खजूर में फाइबर काफी ज्यादा मात्रा में पाया जाता है जिससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

* मिलेगी इंस्टेंट एनर्जी :

है कि दिन भर का काम करते करते हैं अक्सर थकावट महसूस होने लगती है ऐसे में आप खजूर से बने गुड़ का सेवन कर सकते हैं क्योंकि इसका सेवन करने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलेगी और आप तरोताजा महसूस करेंगे।

 112 total views,  2 views today

Spread the love