• November 7, 2023

भागीरथ फुले सेना सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

भागीरथ फुले सेना सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

दौसा। भागीरथ फुले सेना सेवा समिति, दौसा (रजि.) के तत्वावधान में गोविंद कुंज मैरिज गार्डन, बसवा रोड, बांदीकुई में रविवार को बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र के सर्व समाज के वीर सपूतों के सम्मान में शहीदों की वीरांगनाओं, परिवारजनों एवं सर्व समाज की अनाथ, असहाय, विकलांग विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान समारोह सैनी समाज के जिला अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद सैनी के मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बार एसोसिएशन बाँदीकुई के अध्यक्ष श्याम लाल गुप्ता रहे। अतिथियों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात समिति के पदाधिकारियों द्वारा आगंतुक अतिथियों का दुपट्टा, स्मृति चिह्न एवं 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।

सम्मान समारोह में कौन बनेगा करोड़पति में गये बाँदीकुई के अमित मेहरा, कवि क़ासिम बीकानेरी, मिमिक्री कलाकार अशोक खेडला, शमशाद बहरूपिया, सलीम भाई संगीतगुरु, कवि धर्मेंद्र कुमार सैनी, रोवर स्काउट लीडर राकेश मेहरा, रक्तदाता रामकेश मीना, दिव्यांग प्रतिभा अशोक सैनी, दिव्यांग खिलाडी मनीषा सैनी, पर्यावरण प्रेमी बालेश पटेल व प्रियंका सैनी सहित विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया। रक्तदान, पर्यावरण, समाजसेवा, एथलीट, खेलकूद, शिक्षा, विकलांग, कलाजगत की प्रतिभाओं को स्मृतिचिन्ह, सम्मान पत्र, दुपट्टा भेंटकर सम्मानित किया। इन प्रतिभाओं ने अपने क्षेत्र में अपनी विशिष्ट उपलब्धि से अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड स्वयंसेवकों की सेवा देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था।

मुख्यातिथि गिर्राज प्रसाद सैनी ने अपने उदबोधन में कहा कि भागीरथ फूले सेना सेवा समिति का उद्देश्य प्रत्येक असहाय एवं पिछड़े हुए लोगों को आर्थिक एवं शैक्षिक रूप से मजबूती प्रदान करना है। साथ ही संस्था सर्व समाज के अनाथ बच्चों, महिलाओं, बालिकाओं की शिक्षा, रक्तदान, पर्यावरण के क्षेत्र में भी कार्य करती आ रही हैं। ऐसे आयोजन समय समय पर समाज में होते रहने चाहिए।

संस्था के जिलाध्यक्ष जैयन कुमार सैनी ने सभी अतिथियों व आगन्तुकों का स्वागत उदबोधन द्वारा स्वागत किया। साथ ही सभी का आभार एवं धन्यवाद भी प्रेषित किया। इस दौरान शहीद घनश्याम गुर्जर, शहीदअजीत कुमार बैरवा, शहीद गुमान सिंह राजपूत, शहीद राजेन्द्र प्रसाद मीना, शहीद रामबल गुर्जर के परिवारजनों को भी स्मृति चिन्ह शॉल सम्मान पत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। शहीदों के परिवार जनों का जब सम्मान किया गया तो संपूर्ण पांडाल भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारों से गूंज उठा।

पूर्व जिलाध्यक्ष हरकेश बिन्दवाड़ा ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि संस्था द्वारा अब तक 300 परिवारों के लिये मिशन चलाए गए हैं, जिनमें लगभग 6 करोड रुपए की राशि सर्व समाज के माध्यम से गरीब परिवारों, विधवा महिलाओं को भेंट की गई है।

 

संस्था के सचिव कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि शहीदों की वीरांगना एवं विशिष्ट प्रतिभाओं का समय-समय पर सम्मान होना जरूरी है और इस तरह के आयोजन से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान होता है। हमारी संस्था असहाय एवं पीड़ितों के लिये हर सम्भव मदद के प्रयास करती हैं।

 

कानूनी सलाहकार रमेश चन्द सैनी एडवोकेट ने बताया कि भागीरथ फूले सेवा समिति संपूर्ण जिले वर्ष में अनाथ व असहाय परिवारों के लिए सोशल मीडिया पर मिशन चलाकर सर्व समाज के माध्यम से उन्हें आर्थिक रूप से मदद प्रदान करती हैं। यह आयोजन प्रतिभाओ को आगे बढ़ाने के लिये आयोजित किया गया हैं।

 

तहसील बाँदीकुई के अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी ने कहा कि बाँदीकुई विधानसभा क्षेत्र की 5शहीदों की वीरांगनाओं व परिवारजनों के साथ ही 71 विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। साथ ही स्काउट के स्वयंसेवकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के उपरांत भोजन प्रसादी की व्यवस्था बांदीकुई कार्यकारिणी की ओर से सभी अतिथियों को एवं विशिष्ट प्रतिभाओं के लिए रखी गई थी।

इस अवसर पर संस्था के संथापक जयराम सैनी, संरक्षक हरिराम सैनी गोलाडा,जिला महामंत्री अंजू सैनी, सक्रिय सदस्य भूरा देवी, संगठन मंत्री कमलेश सैनी, सक्रिय सदस्य पन्नालाल सैनी, जिलाध्यक्ष जैयन कुमार सैनी, उपाध्यक्ष बी एल सैनी आढ़तीया, कोषाध्यक्ष प्रेम चन्द सैनी, सचिव कवि कृष्ण कुमार सैनी,तहसील अध्यक्ष बहरावण्डा शिम्भु दयाल सैनी, तहसील दौसा अध्यक्ष सुरेश सैनी, तहसील सिकराय अध्यक्ष हरकेश सैनी, तहसील बाँदीकुई मिडिया प्रभारी रामबाबू सैनी, जगदीश सैनी, डॉ रमेश चन्द सैनी, सुशील सैनी, वेदप्रकाश सैनी, तहसील बांदीकुई के उपाध्यक्ष सुनील सैनी, तहसील बाँदीकुई कोषाध्यक्ष सोनू आसिवाल, पूरण सैनी अनंतवाड़ा, महेश भण्डारी, बबलू सैनी, महेन्द्र सैनी, तहसील बाँदीकुई के संरक्षक रामावतार सैनी, तहसील बसवा अध्यक्ष सूरज करणावर, प्रचार प्रसार मंत्री संजय करेड़ीवाल सहित समस्त जिला कार्यकारिणी एवं तहसील स्तर के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

 144 total views,  2 views today

Spread the love