- January 17, 2022
विकास कार्यों में नही आने दूंगी कमी: उप प्रधान बैरवा
कानोता। ग्राम पंचायत सिन्दौली में रविवार को शिव मन्दिर में पोसबडो का आयोजन नवयुवक मण्डल के सदस्यों ने किया । भगवान को भोग लगाने के बाद पौष बड़ा प्रसाद वितरित किया। ग्रामवासियों ने पंगत प्रसादी पाई।
पौसबडों का किया आयोजन: उपप्रधान सोनिया देवी बैरवा किया स्वागत
कार्यक्रम में बस्सी उप प्रधान सोनिया देवी बैरवा व उपप्रधान पति छोटूलाल बैरवा का ग्रामवासियों ने माला व शाँल ओढाकर स्वागत किया। इस मौके पर उप प्रधान सोनिया देवी बैरवा ने बताया कि क्षैत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आयेगी। क्षैत्र में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर आप सीधे मेरे को अवगत करा सकते हो। इस मौके पर हंसराज वार्ड पंच, पूर्व सरपंच प्रत्याक्षी राजुलाल, चिंटू, महेश एवं कई ग्रामवासी मौजूद रहें।