• November 12, 2022

ICC T20 World Cup 2022: डगआउट के बाद रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में भी रो पड़े

ICC T20 World Cup 2022: डगआउट के बाद रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में भी रो पड़े

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के सुपर-12 में अपने पांच में से चार मुकाबले जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन सुपर-12 स्टेज में बढ़िया रहा था, लेकिन सेमीफाइनल में भारत को जिस तरह से इंग्लैंड ने 10 विकेट से धोया उसका दर्द भारतीय क्रिकेटर्स और क्रिकेट फैन्स सालों तक नहीं भुला पाएंगे। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) डगआउट में रो पड़े थे, जिसके बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को उनको शांत कराते हुए देखा गया था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिर्फ डगआउट में ही नहीं फिर ड्रेसिंग रूम में भी रो पड़े थे।

 

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार टीम इंडिया की हार के बाद सभी खिलाड़ियों को जब ड्रेसिंग रूम में बुलाया गया तो पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने स्पीच दी, इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जैसे ही बोलना शुरू किया वह रो पड़े। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को शुक्रिया कहा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस दौरान काफी इमोशनल नजर आए और बाकी टीम के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें शांत कराया।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शायद जानते हैं कि यह उनका आखिरी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है। भारत को अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2007 से लेकर अभी तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

 313 total views,  2 views today

Spread the love