• April 19, 2022

अगर आपका गाड़ी लेने का प्लान है तो जल्द करें पूरा, बढ़ने जा रहा रोड टैक्स!

अगर आपका गाड़ी लेने का प्लान है तो जल्द करें पूरा, बढ़ने जा रहा रोड टैक्स!

नई दिल्ली। अगर आपका गाड़ी लेने का प्लान है तो जल्द से जल्द पूरा कर लेना बढ़िया रहेगा, क्योंकि आपकी जानकारी के लिए बता दे की आने वाले दिनों में दिल्ली में कुछ कैटेगरी की गाड़ियां महंगी हो सकती हैं. दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग ने इन गाड़ियों पर रोड टैक्स बढ़ाने की सिफारिश की है.

 

न्यूज एजेंसी ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि परिवहन विभाग ने कुछ कैटेगरी के वाहनों पर रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. इसमें कार, एसयूवी और वाणिज्यिक वाहन शामिल हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में इन गाड़ियों की कीमत बढ़ सकती है.

रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दे की परिवहन विभाग ने रोड टैक्स बढ़ाने का ये प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा है, इस पर जल्द ही कोई निर्णय लिया जा सकता है. एक बार मंजूरी मिलने के बाद फिर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट इस पर विस्तार से योजना बनाएगा. विभाग ने वित्त वर्ष 2022-23 में विभिन्न कर और शुल्क से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.अभी दिल्ली में निजी वाहनों पर 4% से 12.5% तक रोड टैक्स लगता है. वहीं यदि कार किसी कंपनी के नाम पर ली जाती है तो ये बढ़कर 25% तक हो जाता है.

 1,146 total views,  2 views today

Spread the love