• March 19, 2023

IND vs AUS: KL Rahul की मैच विनिंग पारी देखकर खुशी से झूम उठी Athiya Shetty, शेयर की तस्वीर

IND vs AUS: KL Rahul की मैच विनिंग पारी देखकर खुशी से झूम उठी Athiya Shetty, शेयर की तस्वीर

स्पोर्ट्स डेस्क। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने जीत के साथ श्रृंखला का आगाज किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 188 रन पर समेटने के बावजूद भारतीय टीम को शुरुआती ओवर में बड़े झटके लगे, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जडेजा के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला और भारत को मैच में 5 विकेट से जीत मिली।

केएल राहुल (KL Rahul) की पारी को देखकर उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने राहुल पर प्यार लुटाया। आइए जानते है अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने केएल राहुल (KL Rahul) के लिए क्या पोस्ट शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार परफॉर्म कर भारतीय टीम को सीरीज का पहला मैच 5 विकेट से जिताया। केएल राहुल (KL Rahul) ने मुश्किल समय में भारत की पारी को संभाला और 75 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ 108 रनों की कमाल की साझेदारी की।

इस पारी के बाद केएल राहुल (KL Rahul) की हर जगह काफी तारीफ हो रही है, फैंस सोशल मीडिया पर राहुल को फॉर्म में वापसी करने की बधाई दे रहे है। इसी बीच केएल की पत्नी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने इंस्टाग्राम पर राहुल की तस्वीर शेयर की जिसमें वो रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ का जश्न मना रहे थे। तस्वीर शेयर करते हुए अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने लिखा, ”एक इंसान जो हर मुश्किल को मात देकर वापसी करना जानता है।” इसके साथ ही उन्होंने दिल वाला इमोजी भी पोस्ट किया।

 235 total views,  2 views today

Spread the love