- March 12, 2023
IND vs AUS: इस कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे Shreyas Iyer! जानें
इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच अहमदाबाद में सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कमर में दर्द उठ गया है और उन्हें BCCI की मेडिकल टीम द्वारा स्कैन के लिए ले जाया गया है।
बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारतीय टेस्ट टीम के एक महत्वपूर्ण भाग हैं। वे हर कंडीशन में शानदार पारी खेलते हैं और टीम को जीत दिला देते हैं। ऐसे में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का विकेट गिरने के बाद जब वे मैदान पर नहीं उतरे तो सभी के मन में सवाल उठने लगा कि आखिर वे कहां हैं। अब उन्हें लेकर बीसीसीआई ने एक अपडेट जारी किया है।
बीसीसीआई के मुताबिक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को तीसरे दिन की समाप्ति के बाद से ही बैक में दर्द की समस्या होने लगी जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें तुरंत अपनी निगरानी में रखा। फिलहाल वे स्कैन के लिए गए हैं और उनका इस टेस्ट में फिर से वापसी करने पर संशय बना हुआ है। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया को नुकसान हो सकता है।
227 total views, 2 views today