• December 2, 2021

IND vs NZ: VVS लक्ष्मण को उम्मीद अय्यर के साथ नाइंसाफी नहीं होंने देंगे द्रविड़ और कोहली

IND vs NZ: VVS लक्ष्मण को उम्मीद अय्यर के साथ नाइंसाफी नहीं होंने देंगे द्रविड़ और कोहली

स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में ही सेंचुरी और हाफसेंचुरी जड़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इतिहास रच डाला था। विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह उन्हें प्लेइंग XI में जगह मिली थी और अब कप्तान की वापसी के बाद उनको बाहर करने की चर्चा भी होने लगी है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जिस तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में दबाव वाली परिस्थितियों में दोनों पारियां खेली थीं, उसके बाद से उनकी खूब तारीफ हो रही है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का मानना है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) उनके साथ नाइंसाफी नहीं होंने देंगे।

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘फॉलो द ब्लूज’ कहा, ‘श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दोनों पारियों में बल्लेबाजी की और सेंचुरी और हाफसेंचुरी जड़ी। लेकिन दोनों पारियां उस समय आईं, जब टीम इंडिया दबाव में थी, तो ऐसे में यह उनका शानदार प्रदर्शन था। यह मुश्किल होगा लेकिन मुझे लगता है कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) दोनों पारियों में सहज नहीं दिखे और अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पारी की शुरुआत कर सकते हैं, वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं। नंबर तीन पर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को भेजा जा सकता है और फिर विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर-4 और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘जो उन्होंने कानपुर में किया उसके बाद आप उनके प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। तो मुझे लगता है कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह फैसला लेना आसान नहीं होगा। मुझे उम्मीद है कि दोनों सही फैसला लेंगे और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं करेंगे।’

 618 total views,  2 views today

Spread the love