• January 20, 2023

IND vs NZ: इस कारण भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे होगा रद्द!

IND vs NZ: इस कारण भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे होगा रद्द!

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच सीरीज का दूसरा वनडे रायपुर में खेला जाना है. अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम ने पहला ODI जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. हैदराबाद में खेला गया सीरीज का पहला वनडे हाई-स्कोरिंग मैच रहा जिसमें टीम इंडिया को अंतिम ओवर में जीत मिली. अब दोनों टीमों के खिलाड़ी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में आमने-सामने होंगे.

 

छत्तीसगढ़ के रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच सीरीज का दूसरा वनडे 21 जनवरी को खेला जाना है. इस मैच को जीतते ही मेजबान टीम 3 मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. बहुत से क्रिकेट फैंस मौसम को लेकर चिंता में होंगे. हालांकि उनके लिए एक खुशखबरी है. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, 21 जनवरी को रायपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, रात को तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. राहत की बात है कि खेल के दिन और उससे पहले के दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. फैंस के लिए खुश होने की बात है कि मौसम खेल में बाधा नहीं बनेगा.

कैसी रहेगी पिच?

रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में पिच की बात करें तो इसे बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है. इस मैदान पर गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. उन्हें गति और उछाल दोनों ही मिल सकते हैं. BCCI ने हिमाचल प्रदेश से पिच क्यूरेटर सुनील चौहान को ऑब्जर्वर के तौर पर रायपुर भेजा है. ऐसा कहा जा रहा है कि पिच पर थोड़ी घास रखी जाएगी.

 214 total views,  2 views today

Spread the love