• November 30, 2021

IND vs NZ: आर अश्विन ने रचा इतिहास, हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा

IND vs NZ:  आर अश्विन ने रचा इतिहास, हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (Tom Latham) को आउट करते ही इतिहास रच डाला। भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में आर अश्विन (R Ashwin) ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पीछे छोड़ते हुए टॉप-3 में धमाकेदार एंट्री मारी है।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने करियर के 80वें टेस्ट मैच में 418वां विकेट लेकर यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। भारत की ओर से 400 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले महज 4 गेंदबाज हैं, जिसमें तीन अब क्रिकेट से दूर हैं। अनिल कुंबले (Anil Kumble) और कपिल देव (Kapil Dev)संन्यास ले चुके हैं, जबकि हरभजन सिंह की टीम में वापसी की अब कोई उम्मीद नहीं बची है।

 

बता दे की भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड अनिल कुंबले (Anil Kumble) के नाम दर्ज है, जिन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिए हैं दूसरे नंबर पर कपिल देव (Kapil Dev) हैं, जिनके खाते में 131 टेस्ट मैचों में 434 टेस्ट विकेट दर्ज हैं।

 416 total views,  2 views today

Spread the love