• September 1, 2023

IND vs PAK: शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान

IND vs PAK: शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया ये बड़ा बयान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा यूएई 2021 टी-20 विश्व कप जैसे हालात से बचने के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के पहले तीन ओवरों में सावधानी बरतें। ये मानना है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का। रोहित को टी-20 विश्व कप में अफरीदी ने अंदर आती यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया था। वह इस मैच में खाता खोलने में विफल रहे थे। भारत को इस ग्रुप मैच में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और टीम इस टूर्नामेंट में हार के सदमे से उबरने में नाकाम रही।

 

एक्सपर्ट द्वारा रेकमेंडेड टॉप रेटेड स्मार्टचॉइस लैपटॉप्स Rs.28,990/- से शुरू |
हेडन का मानना है कि पाकिस्तान के इस लंबे कद के तेज गेंदबाज से निपटने का यही सही तरीका है। हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘आपको शाहीन अफरीदी के खिलाफ शुरू में सतर्कता बरतनी होगी। हाल ही में (टी-20) विश्व कप (2021 में यूएई में) को याद करिए। शाहीन शुरुआती ओवरों में विकेट लेने में सक्षम थे। हम उस गेंद को कभी नहीं भूलेंगे जो उन्होंने रोहित शर्मा को फेंकी थी, इसलिए उसके खिलाफ थोड़ी सावधानी बरतें। अगर यह स्विंग हो रही है, तो पहले तीन ओवर खेलने पर ध्यान दें।’

 

कोहली ने मैच में 49 गेंद में 57 रन बनाकर भारतीय पारी को संवारा था। टीम को हालांकि इस मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हेडन से कहा कि अफरीदी के साथ ही भारतीय बल्लेबाजों को नसीम शाह और हारिस रऊफ के खिलाफ भी योजना बना कर बल्लेबाजी करनी होगी।हेडन ने दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी के बीच मुकाबले को विश्व क्रिकेट में सबसे रोमांचक मुकाबला करार देते हुए कहा, ‘भारत पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी के खिलाफ खेलगा। यह क्रिकेट में सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक है। पाकिस्तान के पास शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम (शाह) जैसे काबिल गेंदबाज हैं। तीन बहुत अलग प्रकार के गेंदबाज और उनसे निपटने के लिए भारतीय टीम को योजना के साथ आना होगा ’

 267 total views,  2 views today

Spread the love