- October 6, 2022
IND vs SA 1st ODI: शिखर धवन को प्लेइंग XI के लिए करनी होगी माथापच्ची

स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 मात देने के बाद भारत को इस टीम के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भर चुके हैं, ऐसे में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में इस वनडे सीरीज में युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे। BCCI ने इस सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया था, मगर पहले ODI के लिए 11 खिलाड़ी चुनने के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को काफी माथापच्ची करनी होगी।
ODI सीरीज के लिए भारत के टॉप 3 तो तय माने जा रहे हैं। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ पारी का आगाज शुभमन गिल करेंगे। गिल ने हाल ही में बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए ODI फॉर्मेट में लाजवाब प्रदर्शन किया है। आगामी ODI वर्ल्ड कप के लिए गिल एक बार और परफॉर्म कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहेंगे। वहीं 3 नंबर पर टीम इंडिया के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे। अय्यर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) टीम के स्टैंडबाय का हिस्सा हैं, ऐसे में टीम चाहेगी कि यह खिलाड़ी मैच प्रैक्टिस में रहे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज
542 total views, 2 views today