• October 31, 2022

IND vs SA: क्या अश्विन ने मिलर को मांकडिंग न कर की भारी भूल, इस वजह से हारा भारत? देखें VIDEO

IND vs SA: क्या अश्विन ने मिलर को मांकडिंग न कर की भारी भूल, इस वजह से हारा भारत? देखें VIDEO

स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ भारत ग्रुप दो की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है। अब भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने अगले दोनों मुकाबले जीतने होंगे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

18वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) गेंदबाजी के लिए आए। ओवर की पहली दो गेंदों पर डेविड मिलर (David Miller) ने दो छक्के लगाकर मैच को कुछ हद तक दक्षिण अफ्रीका की ओर मोड़ दिया। तीसरी गेंद पर मिलर ने एक रन लिया। चौथी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट किया। इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर कोई रन नहीं बने। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) बॉलिंग एक्शन के बाद रुक गए और उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े डेविड मिलर (David Miller) की ओर घूर कर देखा। फिर वह विकेट की तरफ देखने लगे।

 

दरअसल, जब अश्विन बॉलिंग रन अप लेकर आए तो उन्होंने देखा कि डेविड मिलर (David Miller) बॉलिंग से पहले ही क्रीज से आगे निकल रहे हैं। ऐसे में उन्होंने डेविड मिलर (David Miller) को घूरकर उन्हें चेतावनी दी। हाल ही में ICC ने ‘मांकडिंग’ को रन आउट के तौर पर मान्यता दी है। ICC ने इस घटना का वीडियो भी शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- सही रहेगा अगर आप क्रीज के अंदर रहें। अश्विन चाहते तो उस वक्त डेविड मिलर (David Miller) को पवेलियन भेज सकते थे, लेकिन उन्होंने खेल भावना दर्शाते हुए ऐसा नहीं किया। डेविड मिलर (David Miller) उस वक्त भारत और जीत के बीच अहम कड़ी थे।

 257 total views,  4 views today

Spread the love