- October 11, 2022
IND vs SA: घर में द.अफ्रीका का वर्चस्व तोड़ने उतरेगा भारत, द.अफ्रीका का रहेगा ये प्लान

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India Vs South Africa) की टीमें जब मंगलवार को सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे में आपस में टकराएंगी तो दोनों टीमों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी। टीम इंडिया के सामने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से 12 साल बाद सीरीज जीतने की चुनौती होगी तो मेहमानों की एक और हार उन्हें अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप के क्वालिफायर में खेलने को मजबूर कर सकती है। बता दे की 22 फरवरी, 2010 के बाद से भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में 10 वनडे खेल चुकी है, जिसमें उसे सिर्फ चार मैचों में जीत मिली है। छह में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की द. अफ्रीका का टी-20 विश्वकप के लिए मुख्य टीम को ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजकर यहां वनडे सीरीज खेलने का बड़ा कारण वनडे विश्वकप के लिए सीधे क्वालिफाई करना है। विश्वकप के लिए विश्व सुपरलीग में टॉप आठ स्थानों पर रहने वाली टीमों को सीधे प्रवेश मिल रहा है, लेकिन द. अफ्रीका इस वक्त 11वें स्थान पर चल रही है।
ऐसे में यह सीरीज जीतना उसके लिए महत्वपूर्ण है।
संभावित प्लेइंग-11
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका: यानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्चूइन, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे।
275 total views, 2 views today