- December 23, 2022
IND vs SL: हार्दिक पंड्या नए साल की शुरुआत के साथ कर सकते है कप्तानी!
स्पोर्ट्स डेस्क। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) नए साल की शुरुआत बतौर कप्तान करने जा रहे हैं. यह बात पक्की हो गई है. बीसीसीआई (BCCI) ने उनसे टी20 और वनडे टीम की कप्तानी को लेकर चर्चा भी की है. बतौर कप्तान IPL 2022 में अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी को प्रभावित किया था. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को उन्होंने पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया. पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) से लेकर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) तक उन्हें टी20 टीम की कमान देने की बात कह चुके हैं. अगला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 में होना है. तब तक सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली की उम्र के कारण उनके खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं है.
भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 3 जनवरी शुरू हो रही है. पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडिय (Wankhede Stadium in Mumbai) में ही खेला जाना है. जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की चोट अभी सही नहीं हुई है. ऐसे में वे इस सीरीज में नहीं खेलेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बीसीसीआई के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि पहला टी20 मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के घरेलू मैदान वानखेड़े में होने जा रहा है. ऐसे में उन्हें फेयरवेल मैच दिया जा सकता है. इससे नए कप्तान को भी संदेश दे दिया जा सकेगा. जानकारी के मुताबिक, BCCI हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को वनडे टीम की कप्तानी भी दे सकता है. हालांकि वे चोट से परेशान रहे हैं. ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट भी देखना होगा.
2023 में भारतीय टीम को अधिक टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले नहीं खेलने हैं. वनडे वर्ल्ड कप होने के कारण सभी की नजर उस पर है. अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही टूर्नामेंट खेला जाना है. अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होना है. तब तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगभग 38 साल के हो जाएंगे. ऐसे में वे इस फॉर्मेट को छोड़ सकते हैं. हालांकि यह निर्णय उन पर निर्भर करता है. वे आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं और मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन भी बनाया है.
266 total views, 2 views today