- January 7, 2023
IND vs SL: तीसरा T20 मैच आज, सीरीज जीतने के लिए Hardik Pandya करेंगे बदलाव?
इंटरनेट डेस्क। भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज (7 जनवरी को) राजकोट के मैदान (Rajkot Ground) पर खेला जाएगा. भारतीय टीम को दूसरे टी20 मैच में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब तीसरा टी20 मैच जीतने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे. इसके लिए वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. आइए जानते हैं, कैसी हो सकती है तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन?
पहले दोनों ही टी20 मैचों में शुभमन गिल (Shubman Gill) बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए हैं. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं. उन्होंने पहले टी20 मैच में 7 रन और दूसरे टी20 मैच में 5 रन बनाए थे. ऐसे में सीरीज जीतने के लिए तीसरे टी20 मैच में उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को मौका मिल सकता है. वहीं, तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का उतरना तय लग रहा है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पिछले मैच में तूफानी हाफ सेंचुरी लगाई थी.
चौथे नंबर पर राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को एक और मौका मिल सकता है. वहीं, पांचवें नंबर पर कप्तान हार्दिक पांड्या का उतरना तय है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाने में माहिर प्लेयर हैं. छठे नंबर पर दीपक हुड्डा की जगह ) को एक मौका दिया जा सकता है. सुंदर को श्रीलंका के खिलाफ एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. दूसरे टी20 मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. अर्शदीप सिंह ने अकेले ही 7 नो बॉल फेंकी थी. वहीं, युजवेंद्र चहल भी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या मुकेश कुमार का डेब्यू करवा सकते हैं. उमरान मलिक और शिवम मावी को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल को मौका मिल सकती है. पटेल ने पिछले मैच में तूफानी पारी खेली थी, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए थे.
284 total views, 2 views today