• August 1, 2023

IND vs WI: तीसरे वनडे में ऐसी हो सकती है भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

IND vs WI: तीसरे वनडे में ऐसी हो सकती है भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मैच शाम सात बजे से शुरू होगा. यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में आज जो जीतेगा, सीरीज उसके नाम हो जाएगी. पहला वनडे भारत ने पांच विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से बाजी मारी थी. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर सीरीज किसने नाम होती है.

पहली बार ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा वनडे

बता दें कि इस मैदान पर अब तक ना कोई टेस्ट मैच खेला गया है और ना ही कोई वनडे मुकाबला. पहली बार इस ग्राउंड पर पुरुष टीमों का वनडे मैच खेला जाएगा. हालांकि, महिला टीम इस मैदान पर वनडे मैच खेल चुकी है. 2022 में टीम इंडिया ने इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच खेला था, जिसमें मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम ने इस ग्राउंड पर खेले गए मैच में 20 ओवर में 190 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 122 रन ही बना सकी थी.

पिच रिपोर्ट

जैसा कि यहां कोई वनडे मैच नहीं खेला गया है, लेकिन टी20 मैच के आधार पर पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती है. टॉस जीतने वाली टीम यहां चेज करना पसंद कर सकती है.

मैच प्रिडिक्शन

तीसरे वनडे को लेकर हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कहता है कि टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. भले ही वेस्टइंडीज ने बेहद आसानी से दूसरा वनडे जीता था, लेकिन तीसरे मैच में मेहमान टीम को पलड़ा कमजोर है. अगर रोहित और विराट की वापसी होती है तो टीम इंडिया आसानी से सीरीज अपने नाम कर सकती है.

तीसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और उमरान मलिक.

तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानजे, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारियह, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी और जेडन सील्स.

 121 total views,  2 views today

Spread the love