• July 27, 2023

IND vs WI: सिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से अचानक आउट, घर लौटे, जानें क्यों नहीं खेलेंगे?

IND vs WI: सिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से अचानक आउट, घर लौटे, जानें क्यों नहीं खेलेंगे?

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में नहीं खेलेंगे. वो टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ ही भारत लौट गए हैं. वैसे, सिराज को वनडे सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन टीम मैनेजमेंट ने अचानक उन्हें आराम देने का फैसला लिया है. बता दें कि मोहम्मद सिराज ने पोर्ट ऑफ स्पेन में ड्रॉ रहे दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लिए थे और पहली बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे. डॉमनिका टेस्ट में भी उन्होंने 2 विकेट लिए थे. आर अश्विन (15) के बाद वो भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, मोहम्मद शमी को आराम दिए जाने के बाद, सिराज से तेज आक्रमण की अगुआई करने की उम्मीद थी, जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के अलावा जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और उमरान मलिक भी शामिल थे. हालांकि, वर्कलोड को देखते हुए बीसीसीआई ने सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम देने का फैसला लिया है. उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है.घर में वनडे विश्व कप से पहले टीम इंडिया का शेड्यूल व्यस्त है. भारत को अगस्त-सितंबर में एशिया कप खेलना है. इसके बाद वर्ल्ड कप से ऐन पहले घर में 3 मैच की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है.

 

मोहम्मद सिराज, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे, उन्होंने दो टेस्ट में कुल 7 विकेट लिए थे, जिसमें पोर्ट-ऑफ-स्पेन के सपाट ट्रैक पर पहली पारी में 5 विकेट भी शामिल थे, जिससे वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ढह गई थी. इस दौरे से पहले, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले गए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का भी हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने पहली पारी में चार विकेट समेत मैच में कुल 5 विकेट लिए थे. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2023 में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 19 विकेट लिए थे, जो आरसीबी के लिए सबसे अधिक हैं. आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई थी.सिराज ने पिछला वनडे मार्च 2022 में घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उन्होंने सीरीज में 5 विकेट लिए थे. 2022 की शुरुआत से, सिराज ने वनडे में कुल 43 विकेट हैं, जो भारत की तरफ से सबसे अधिक हैं.

 127 total views,  2 views today

Spread the love