• February 19, 2022

IND vs WI: कोहली ने छोड़ा बायो-बबल, सीरीज के अंतिम मैच नहीं खेलेंगे

IND vs WI: कोहली ने छोड़ा बायो-बबल, सीरीज के अंतिम मैच नहीं खेलेंगे

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज (Ind vs Wi) के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के तीनों मैच कोलकाता में खेले जा रहे हैं। भारत ने पहले मैच को 6 विकेट और दूसरे को 8 रन से अपने नाम किया था। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने दूसरे मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर इससे पहले खेले सभी चार मैच में विराट कोहली ( Virat Kohli) का बल्ला शांत था।

 

अब रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली ( Virat Kohli) सीरीज के अंतिम मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्हें BCCI ने बायो-बबल ब्रेक दिया है। दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे से विराट कोहली ( Virat Kohli) लगातार बायो-बबल में हैं। बोर्ड के अधिकारी ने कहा, ‘कोहली शनिवार सुबह घर के लिए निकल चुके हैं क्योंकि भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है। जैसा कि BCCI द्वारा तय किया गया है, सभी फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को बायो-बबल से नियमित समय पर ब्रेक दिया जाएगा। जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि उनके कार्यभार प्रबंधन और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है।

 

अब तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा( Rohit Sharma) बेंच पर बैठे युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। पहले दोनों मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया था। भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच रविवार को सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद श्रीलंका की टीम टी20 और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी। भारत-श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। विराट कोहली (Virat Kohli) को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी आराम देने की तैयारी है, लेकिन वे टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे। जल्द ही सीरीज के लिए टीम की घोषणा होने वाली है। 4 मार्च से मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट होना है। यह विराट कोहली का 100वां टेस्ट भी होगा।

Spread the love