• February 9, 2022

IND Vs WI: रोहित के साथ ओपनिंग के लिए उतरे पंत, वेस्टइंडीज के सामने 238 रन का टारगेट

IND Vs WI: रोहित के साथ ओपनिंग के लिए उतरे पंत, वेस्टइंडीज के सामने 238 रन का टारगेट

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) के बीच खेले जा रहा दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने WI के सामने 238 रन का टारगेट रखा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन का स्कोर बनाया। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 64 टॉप स्कोरर रहे। केएल राहुल ( KL Rahul) ने भी 49 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और ओडीयन स्मिथ ने 2-2 विकेट चटकाए।

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम मैनेजमेंट ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. भारतीय टीम की पारी शुरुआत करने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ केएल राहुल (KL Rahul) की जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उतरे. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की ओपनिंग को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. पहले मुकाबले में ईशान किशन ने रोहित शर्मा के पारी की शुरुआत की थी. वहीं दूसरे वनडे में केएल राहुल ( KL Rahul) की वापसी के बाद कई कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि, ओपनर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मैच में कोई कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 34 बॉल में 18 रन बनाकर आउट हो गए.

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ईशान किशन की जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया लेकिन ओपनिंग में एक बार फिर टीम मैनेजमेंट की तरफ से बदलाव देखने को मिला. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का ओपनिंग करना भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरफ से एक अच्छा कदम नजर आता है. विश्व कप 2023 की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए टीम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अलग-अलग बैटिंग पॉजिशन में खिलाने का प्रयास करना चाहती है और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक अहम जिम्मेदारी देना उनके खेल में निरंतरता लाने का प्रयास भी है.

Spread the love