- February 7, 2022
Ind Vs Wi, Virat-Rohit: विराट कोहली की बात मान रोहित शर्मा ने फैसला
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज़ (India Vs West Indies) के बीच रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में पहला ODI मुकाबला खेला गया. 3 मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग की. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बतौर फुल टाइम कप्तान ये नई शुरुआत थी, इस दौरान उनके लिए DRS के कई फैसले सही साबित भी हुए. बता दे की मैच के दौरान एक मौका ऐसा भी आया, जब रिव्यू लेने को लेकर कन्फ्यूज़न पैदा हुआ. लेकिन उस वक्त पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मदद की और नए कप्तान ने उनकी बात मानकर रिव्यू ले लिया.
ICYMI – @ImRo45 : Kya hai? Out hai?@imVkohli : Mere hisaab se out hai.
? ? ?, Mic ? & a successful DRSDO NOT MISS: Stump mic gem – Virat and co. persuade Rohit to take DRS ? ?
??https://t.co/14XDnYuMrq @Paytm #INDvWI pic.twitter.com/tb4NYSx7qn
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
दरअसल, वेस्टइंडीज़ की पारी के 22वें ओवर में जब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बॉलिंग कर रहे थे, तब ब्रूक्स के बल्ले के पास से बॉल गुजरी और सीधा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथ में चली गई. टीम इंडिया ने अपील की तो अंपायर ने उसे आउट नहीं दिया. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबसे पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से सवाल किया, तब उन्होंने कहा कि मुझे तो नहीं लग रहा कि बैट पर लगा है. लेकिन तभी विराट कोहली (Virat Kohli) वहां आए और उन्होंने कहा कि रोहित, बैट पर लगा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि ऋषभ पंत बोल रहा है कि नहीं लगा है, लेकिन इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के कहने पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रिव्यू ले ही लिया.
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 3 रिव्यू का इस्तेमाल किया और तीनों ही बार ये सही साबित हुआ. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी का आज पहला मैच है और उसमें उनके फैसले सही साबित हुए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बॉन्डिंग भी पहले मैच में ज़बरदस्त देखने को मिली. दोनों सीनियर खिलाड़ी लगातार एक दूसरे की मदद करते दिखे, पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बार-बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फील्डिंग के दौरान इनपुट्स दिए जो सही भी साबित हुए.