- February 7, 2022
IND vs WI: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में धमाल मचाने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने दिया बड़ा बयान
स्पोर्ट्स डेस्क। पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होकर टीम से बाहर हुए ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) की वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को खेले गए पहले वनडे (IND vs WI 1st ODI) मैच में वापसी हुई. 5 महीने बाद इस खिलाड़ी ने कमबैक करते हुए अपने पहले ही मैच में ही अपनी शानदार छाप छोड़ दी. वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) ने 9 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. मैच के बाद इस खिलाड़ी ने कहा कि टीम से बाहर बैठना काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन अब समझ गया हूं कि यह सब यूं ही चलता रहेगा।
बता दे की वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘काफी सारी चुनौतियां थीं लेकिन मैं बतौर क्रिकेटर खुद में सुधार करने के लिये जो कुछ कर सकता था, वह करना चाहता था. यही मेरे हाथ में था और मैं इसी पर ध्यान लगाये था.” वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) पिछले दो वर्षों में समझ चुके हैं कि परेशानियां आती रहेंगी लेकिन उन्हें इनसे निपटने के लिये तरीका निकालना होगा.
टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद कोविड-19 के कारण दक्षिण अफ्रीका की फ्लाइट चूकने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हां, चुनौती हमेशा बनी रहेंगी, पिछले दो वर्षों में विशेषकर मैंने यही महसूस किया है. वॉशिंग्टन सुंदर (Washington Sundar) ने कहा, ‘‘लेकिन मायने यही रखता है कि मैं खुद को कैसे आगे बढ़ाता हूं, खुद को सुधार करते रहना अहम है. मैंने इस पर ध्यान लगाने की कोशिश की.