• November 7, 2022

IND vs ZIM T20 WC: रोहित शर्मा से मिलने मैदान में घुस आया फैन, लगा साढ़े 6 लाख का जुर्माना

IND vs ZIM T20 WC: रोहित शर्मा से मिलने मैदान में घुस आया फैन, लगा साढ़े 6 लाख का जुर्माना

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में जिम्बाब्वे को हराकर सुपर-12 मुकाबलों में सबसे ज्यादा अंक (8 अंक) हासिल करते हुए अपने ग्रुप में टाप पर रहते हुए इसका समापन किया। बता दे की भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में है जहां उसका सामना 10 नवंबर को इंग्लैंड के साथ एडिलेड में होगा और उसमें जीत के साथ ही टीम इंडिया फाइनल में जगह बना लेगी।


वहीं इस मैच की दूसरी पारी में जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी तब एक ऐसी घटना घटी जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक फैन फील्ड में पहुंच गया और उन तक पहुंचने में कामयाब हो गया, लेकिन उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास पहुंचकर वो फैन भावुक हो गया, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़ लिया और मैदान से बाहर कर दिया।

रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दे की सिर्फ यही नहीं मैदान में पहुंचकर सुरक्षा घेरा तोड़ने और खेल में बाधा डालने के प्रयास के लिए उस फैन पर लगभग साढ़े छह लाख रुपये (11 हजार 95 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माने की राशि को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बड़े स्कोरबोर्ड पर भी दिखाया गया.

 390 total views,  2 views today

Spread the love