• December 12, 2022

IND W vs AUS W: सुपर ओवर में स्मृति मंधाना का डबल धमाका, देखें वीडियो

IND W vs AUS W: सुपर ओवर में स्मृति मंधाना का डबल धमाका, देखें वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। इसकी अनिश्चितता ही इस खेल का रोमांच है। रोमांच का ये नजारा भारत-ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच रविवार को हुए मुकाबले में देखने को मिला। इस शानदार मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने अपने टी 20 क्रिकेट के इतिहास में अपना पहला सुपर ओवर खेला जिसमें उसने 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। मैच की हीरो स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) रहीं। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का वो नजारा पेश किया कि क्रिकेट के गलियारे दंग रह गए।

 

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने भारत के लिए डबल परफॉर्मेंस दी। उन्होंने ऑस्ट़्रेलिया के 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 गेंदों में 9 चौके-4 छक्के ठोक 79 रन जड़े तो वहीं सुपर ओवर में भी गदर मचा दिया। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने सुपर ओवर में तीन गेंदों में 13 रन ठोक डाले। उन्होंने इस दौरान 5वीं गेंद पर ऐसा खतरनाक छक्का ठोका कि सब दंग रह गए।

 

ग्राहम की बॉल पर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बल्ले का मुंह खोला और वाइड लॉन्ग ऑफ की ओर धमाकेदार छक्का ठोक डाला। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने सुपर ओवर में 20 रन बनाए। रिचा घोष ने दो गेंदों में एक छक्का ठोक 6 रन बनाए। जबकि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने एक रन बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने रोमांचक मुकाबले में 4 रन से जीत दर्ज कर महिला क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को उनकी परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) का खिताब दिया गया।

 210 total views,  2 views today

Spread the love