- October 11, 2022
India Playing 11 vs South Africa: आज इस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है भारत-अफ्रीका

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (India Vs South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज (11 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium in Delhi) में होना है. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा. पिछला मैच जीतकर आ रही भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना कम, जबकि अफ्रीकी टीम में ज्यादा नजर आ रही है.
आपको बता दे की तीसरे वनडे में डेब्यू के लिए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi), रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) अभी लाइन में हैं. इस निर्णायक मुकाबले में मुकेश को मौका मिलने की उम्मीद है. राहुल और रजत को इंतजार करना पड़ सकता है. वैसे देखा जाए तो भारतीय टीम ने पिछला मैच शानदार अंदाज में जीता था. ऐसे में यह दूसरे निर्णायक मुकाबले में कप्तान शिखर धवन कोई बदलाव करने के मूड में नहीं होंगे.
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, शाहबाज अहमद/मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
साउथ अफ्रीका टीम: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स/जानेमन मलान, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्खिया.
269 total views, 2 views today