• October 11, 2022

भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल आया सामने, देखें कब और कहा होंगे मैच

भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल आया सामने, देखें कब और कहा होंगे मैच

स्पोर्ट्स डेस्क। एक भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है, जिसे वहां टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलना है और एक टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे सीरीज खेल रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022)तक का शेड्यूल तय है, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम पहली बार कहां खेलेगी, इसका ऐलान हो गया है। टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के ठीक बाद भारतीय टीम 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के ठीक बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड रवाना होगी, जहां 18 नवंबर को पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। 13 दिनों के अंदर कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें तीन टी20आई और इतने ही वनडे मैच शामिल हैं।

 

ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा। ऐसे में भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में ज्यादा समय नहीं होगा। टी20 सीरीज की बात करें तो पहला मुकाबला शुक्रवार 18 नवंबर को वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच रविवार 20 नवंबर को माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में आयोजित होगा। बता दे की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच नैपियर के मैकलीन पार्क (McLean Park) में मंगलवार 22 नवंबर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज की शुरुआत शुक्रवार 25 नवंबर से ईडन पार्क (Eden Park) में होगी। दूसरा मैच रविवार 27 नवंबर को सीडन पार्क में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज और दौरे का आखिरी मैच बुधवार 30 नवंबर को हेग्ले ओवल (Hagley Oval) में आयोजित होगा।

Schedule of India tour of New Zealand 2022

पहला T20I – 18 नवंबर को वेलिंग्टन में
दूसरा T20I – 20 नवंबर को माउंट मॉन्गनुई में
तीसरा T20I – 22 नवंबर को नैपियर में
पहला ODI – 25 नवंबर को ऑकलैंड में
दूसरा ODI – 27 नवंबर को हेमिल्टन में
तीसरा ODI – 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में

 

 403 total views,  2 views today

Spread the love