- February 9, 2022
IPL 2022: गुजरात टाइटन्स होगा हार्दिक पांड्या होंगे टीम के कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क। IPL में पहली बार हिस्सा ले रही अहमदाबाद टीम ने अपने नाम का ऐलान कर दिया है. ये टीम गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के नाम के साथ मैदान में उतरेगी. लंबे वक्त से टीम के नाम का इंतज़ार किया जा रहा था, अब जब ऑक्शन में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं तब फ्रेंचाइज़ी ने इसकी घोषणा की है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस टीम ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपना कप्तान चुना है. सीवीसी ग्रुप (CVC Group) की टीम अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के अलावा राशिद खान (Rashid Khan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपने साथ ऑक्शन से पहले जोड़ा है.
कैसे पड़ा टीम का नाम?
Shubh Aarambh! #GujaratTitans
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) February 9, 2022
टीम के सह-मालिक सिद्धार्थ पटेल (Siddharth Patel) ने नाम को लेकर बताया कि गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) को लेकर हमने काफी रिसर्च की. हमने इसके लिए एक एजेंसी हायर की थी, हमारी कोशिश थी कि हम पूरे गुजरात की छवि को आगे पेश कर सकें. टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि मेरा परिवार गुजरात से है, सभी लोग गुजरात में रहते हैं. जब सभी को पता लगा कि मैं गुजरात टीम की कप्तानी कर रहा हूं, तो उनकी आंखों में एक बेहतरीन गर्व होता है.
गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की टीम ने हार्दिक पंड्या को 15 करोड़, राशिद खान को 15 करोड़ और शुभमन गिल (Shubman Gill) को 8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. टीम के पास अभी भी 52 करोड़ रुपये बचे हुए हैं जिसका इस्तेमाल ऑक्शन में किया जा सकेगा. गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के साथ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) बतौर कोच जुड़े हैं, जबकि टीम इंडिया को वर्ल्डकप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) बतौर मेंटर टीम के साथ रहेंगे. इनके अलावा विक्रम सोलंकी टीम के डायरेक्टर रहेंगे.