- March 26, 2022
IPL 2022 LIVE : आज ये हो सकती है चेन्नई और कोलकाता की प्लेइंग-11
स्पोर्ट्स डेस्क। IPL के 15वें सीजन का आगाज शनिवार को होने जा रहा है. उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से होना है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जहां कोलकाता की कमान संभालेंगे, वहीं रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चेन्नई का नेतृत्व करेंगे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए पहले ही मैच में बतौर कप्तान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. वीजा के कारण मोईन अली देरी से टीम में शामिल हुए. वह पहला मैच नहीं खेलेंगे. जबकि तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोटिल हैं. ऐसे में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को दोनों का विकल्प तलाशना होगा.
मोईन की जगह डेवॉन को मौका मिल सकता है
मोईन की जगह प्लेइंग इलेवन में डेवॉन कॉन्वे को जगह मिल सकती है. इसका बड़ा कारण है कि कॉन्वे स्पिनर्स को अच्छे से खेल पाते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने राशिद खान और मोहम्मद नबी की जमकर धुलाई की थी. ऐसे में उन्हें मिडिल ऑर्डर में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को संभालने के लिए मौका मिल सकता है.
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11 (Predicted Playing 11 CSK Vs KKR)
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रोबिन उथप्पा, डेवॉन कॉन्वे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, राजवर्धन हंगारगेकर, क्रिस जॉर्डन/महीश थीक्षणा और एडम मिल्ने.
कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती और उमेश यादव.
480 total views, 2 views today