• February 15, 2022

IPL 2022: मुंबई इंडियंस को ऑक्शन से मिला हार्दिक से भी तगड़ा ऑलराउंडर

IPL 2022: मुंबई इंडियंस को ऑक्शन से मिला हार्दिक से भी तगड़ा ऑलराउंडर

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में सभी 10 टीमों ने दुनियाभर के खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये उड़ा दिए. दो दिन तक चली नीलामी में सभी टीमों ने 200 से ऊपर प्लेयर्स के लिए बोली लगाई. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी कई घातक प्लेयर्स पर बोली लगाई. वहीं मुंबई को ऑक्शन से एक ऐसे ऑलराउंडर की जरूरत थी जो आने वाले समय में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कमी पूरी कर सके. उनको ऑक्शन से एक ऐसा ऑलराउंडर मिल गया है.

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को IPL मेगा ऑक्शन से एक खतरनाक ऑलराउंडर मिल गया है. इस खिलाड़ी का नाम है टिम डेविड. सिंगापुर में जन्मे इस ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम न 8.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपने साथ शामिल किया. बता दें कि टिम डेविड (Tim David) का बेस प्राइज सिर्फ 40 लाख रुपये था. लेकिन टिम को खरीदने के लिए मुंबई की टीम सबसे भिड़ गई. टिम डेविड (Tim David) एक घातक ऑलराउंडर हैं और आने वाले समय में वो मुंबई की टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं.

टिम डेविड मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कमी पूरी कर सकते हैं. हार्दिक को इसी साल मुंबई ने रिलीज कर दिया. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इसके बाद ऑक्शन में नहीं उतरे और उन्हें पहले ही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपना कप्तान नियुक्त कर लिया है. मुंबई के मालिक आकाश अंबानी ने भी बताया कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने उन्हें हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर ही खरीदा है. हार्दिक कई साल से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हुए आ रहे हैं लेकिन इस साल वो गुजराज के लिए खेलेंगे. टिम डेविड (Tim David) ने इससे पहले RCB के लिए आईपीएल में सिर्फ एक मैच खेला है, जहां उन्होंने 1 रन बनाया था.

Spread the love