- May 10, 2022
IPL 2022: शिमरॉन हेटमायर पिता बने, शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर

स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) पहली बार पिता बन गए हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नवजात बच्चे के साथ खेलते हुए एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर की है. यह पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गया और इस खिलाड़ी को लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं. शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने इस पोस्ट में अपनी पत्नी के लिए प्यार का इजहार किया. शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘दुनिया मेंआपका स्वागत है, निरवानी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.’
Shimron Hetmyer has travelled back to Guyana early morning today for the imminent birth of his first child, but he’ll be back soon. 💗
Read more: https://t.co/cTUb3vFiNl#RoyalsFamily | @SHetmyer pic.twitter.com/u52aO9Dcct
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 8, 2022
शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) पहली बार पिता बने हैं. अपनी पत्नी निरवानी का साथ देने के लिए चंद दिनों पहले शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) राजस्थान टीम के बबल को छोड़कर स्वदेश लौट आए थे. तब राजस्थान फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को शुभकामनाएं दी थीं.
फ्रेंचाइजी ने लिखा था, ‘हम शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer)की हर संभव मदद करेंगे. उनके और उनकी पत्नी निरवानी के साथ हमारी शुभकामनाएं हैं. हम उम्मीद करते हैं कि शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) फिर से मुंबई लौटेंगे और आईपीएल 2022 सीजन में अपने बाकी बचे मैच खेल सकेंगे. इस बार आप एक पिता के रूप में लौटेंगे. हम आपका इंतजार करेंगे.’
461 total views, 4 views today