- December 26, 2022
IPL 2023 Auction: ऑक्शन में बड़ी कीमत मिलने पर हैरी ब्रूक ने दिया ये बड़ा बयान, कहा…
इंटरनेट डेस्क। IPL 2023 के ऑक्शन में हैरी ब्रूक भी स्टार बनकर उभरे. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 13.25 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत अदा करके अपनी टीम से जोड़ा. ऑक्शन से पहले शायद ही किसी को उम्मीद होगी कि हैरी ब्रूक (Harry Brook) को इतनी कीमत मिलेगी. ऐसे में हैरी ब्रूक (Harry Brook) इस ऑक्शन के सबसे बड़े सरप्राइज पैकेज निकले. हैरी ब्रूक (Harry Brook) का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था और उन्हें खरीदने के लि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच शुरुआत में बिडिंग वॉर हुई.
इसके बाद RCB पीछे हट गई और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) रेस में शामिल हो गई. अंत में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने हैरी ब्रूक (Harry Brook) को अपने पाले में कर लिया.23 साल के हैरी ब्रुक ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) स्क्वॉड से जुड़ने के बाद खुलासा कि कहा कि जब उनका IPL के लिए चयन हुआ तो चुने जाने के बाद मां और दादी की आंखों में आंसू आ गए. हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं कैसे प्रतिक्रिया दूं, मैं अब अपने शब्दों खो चुका हूं. मैंने अपनी मां और दादी के साथ डिनर कर रहा था और जब सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने मुझे आईपीएल नीलामी में चुना तो वे रो रहे थे.’
हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने कहा, ‘हाय ऑरेंन्ज आर्मी, मैं इस साल आईपीएल में मिलने जा रहे अवसर के वास्तव में उत्साहित और आभारी हूं. मैं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के लिए उत्सुक हूं. मैंने सुना है कि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) कैम्प का माहौल अविश्वसनीय है और उसका होमग्राउंड प्रतियोगिता के सबसे अच्छे मैदानों में से एक है. मैं वास्तव में उत्साहित हूं.
306 total views, 2 views today