• February 18, 2023

IPL 2023: RR को लगा बड़ा झटका, 10 करोड़ का खिलाड़ी हुआ बाहर

IPL 2023: RR को लगा बड़ा झटका, 10 करोड़ का खिलाड़ी हुआ बाहर

इंटरनेट डेस्क। IPL का आगामी सीजन 31 मार्च से शुरू होगा। उससे पहले एक बार की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को बड़ा झटका लगा है। टीम के मुख्य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कृष्णा पीठ की समस्या के कारण लंबे समय से खेल से दूर है। उन्होंने स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या के बाद सर्जरी करवाई है। सर्जरी के बाद प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को रिहैबिलिटेशन में काफी समय लगेगा।

 

उन्होंने फ्रेंचाइजी को बता दिया है कि वह आईपीएल के आगामी सीजन में नहीं खेल पाएंगे। फ्रेंचाइजी ने कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के रिप्लेसमेंट की मांग की जाएगी। रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। टीम के पास कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, केएम आसिफ, ओबेड मैककॉय, ट्रेंट बोल्ट और जेसन होल्डर जैसे तेज गेंदबाज अभी भी हैं।

2022 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने 17 मुकाबलों में 19 विकेट लेकर फ्रेंचाइजी के भरोसे पर खड़े उतरे थे। पिछली बार टीम फाइनल में पहुंची थी। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 2008 में उद्घाटन सत्र के बाद पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, उसे खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।

 240 total views,  2 views today

Spread the love