• April 4, 2023

IPL 2023: धोनी ने दी CSK की कप्तानी छोड़ने की धमकी! मैच के बाद दिया ये बयान

IPL 2023: धोनी ने दी CSK की कप्तानी छोड़ने की धमकी! मैच के बाद दिया ये बयान

स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 के छठे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Supergiants) को 12 रन से हरा दिया। 20 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाने के बावजूद चेन्नई की टीम बड़े अंतर से नहीं जीत सकी और लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजाएंट्स (Lucknow Supergiants) ने भी 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 205 रन बना दिए थे। चेन्नई के तेज गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए। इनमें नो बॉल-वाइड का भी काफी योगदान रहा। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के गेंदबाजों ने 13 वाइड और तीन नो बॉल फेंकीं। तीनों नो बॉल चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर आए तुषार देशपांडे ने फेंकीं। इन एक्स्ट्रा रनों से नाराज धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ने की चेतावनी दे दी है।

MS धोनी ने पोस्ट मैच शो में कहा- शानदार हाई स्कोरिंग मैच था। हम सभी सोच रहे थे कि विकेट कैसा होगा। यह इस मैदान पर एकदम सही पहला मैच था। मैंने सोचा कि पिच बहुत धीमी होगी, लेकिन यह ऐसा विकेट था जहां आप रन बना सकते थे। मैं इस विकेट से काफी हैरान था, लेकिन हमें देखना होगा कि क्या हम मैच के बाद इस तरह का विकेट बना सकते हैं। तेज गेंदबाजी में हमें थोड़ा सुधार करने की जरूरत है। हमारे तेज गेंदबाजों को परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करने की जरूरत है।

 

महत्वपूर्ण यह देखना है कि विपक्षी गेंदबाज क्या कर रहे हैं, इस पर नजर रखेंगे तो हमारे तेज गेंदबाज सीख सकते हैं कि क्या नहीं करना है। एक और बात यह है कि उन्हें कोई भी नो बॉल या एक्स्ट्रा वाइड नहीं फेंकनी है, या उन्हें नए कप्तान के अंदर खेलना होगा। यह मेरी दूसरी चेतावनी होगी और फिर मैं कप्तानी से हट जाऊंगा। हमारे रन बनाने का एकमात्र कारण यह है कि सतह अच्छी है।

 156 total views,  2 views today

Spread the love