• March 25, 2023

IPL 2023: टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित होगा इस टीम का कप्तान! चुपचाप कर देता है गेम ओवर

IPL 2023: टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित होगा इस टीम का कप्तान! चुपचाप कर देता है गेम ओवर

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होगी. इसके पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीमें आमने सामने होंगी. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में IPL की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी. ऐसे में इस बार भी हार्दिक पांड्या की टीम के हौसले बुलंद होंगे. टीम इस बार भी आईपीएल ट्रॉफी जीतने के पक्के इरादे से टूर्नामेंट खेलेगी.

नया कप्तान बनेगा टीमों के लिए खतरा!

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस बार भी उसी अंदाज में दिखाई दे सकते हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं लेकिन वह अपने इसी शांत स्वभाव से विपक्षी टीमों को हराना भी जानते हैं. उनकी कप्तानी में पिछले सीजन में गुजरात ने दमदार प्रदर्शन किया था और ट्रॉफी अपने नाम की थी.

मैच जिताने में है महारथ हासिल

बात करें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कि तो उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेलते हुए टीम को कई मैच जिताए हैं. उनके बल्लेबाजी करने कला बेहद ही शानदार है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कुछ ही गेंदों में रनों का बड़ा फासला पूरा कर देते हैं. ऐसे में इस IPL सीजन में वह गुजरात के लिए कप्तान के साथ साथ एक बेहतरीन ऑलराउंडर की भूमिका भी निभाते नजर आएंगे.

ऐसा रहा 2022 में टीम का प्रदर्शन

2022 आईपीएल पूरी तरह से गुजरात टाइटंस के नाम रहा. टूर्नामेंट में खेले गए 14 मैचों में टीम ने 10 मैचों में जीत हासिल की थी. आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली गुजरात पहली टीम भी बनी थी. फाइनल में टीम ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का भी यह पहले ही खिताब था.

 184 total views,  2 views today

Spread the love