• November 27, 2023

IPL Auction 2024: 10 टीमों ने 170+ खिलाड़ियों को किया रीटेन, 700+ करोड़ खर्च, कितने प्लेयर्स की जगह अब भी खाली?

IPL Auction 2024: 10 टीमों ने 170+ खिलाड़ियों को किया रीटेन, 700+ करोड़ खर्च, कितने प्लेयर्स की जगह अब भी खाली?

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 के लिए रीटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. 10 टीमों ने 173 खिलाड़ियों को रीटेन और ट्रेड किया है. इसमें 50 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इन पर 737 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में आ गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन से पहले रीटेन खिलाड़ियों की जो लिस्ट बीसीसीआई की ओर से जारी की गई है, उसके अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे अधिक 19-19 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. 10 टीमों में अभी अधिकतम 77 खिलाड़ियों की जगह खाली है. इन पर 263 रुपये खर्च किए जाने हैं. ऑक्शन 19 दिसंबर को होना है.

एक टीम खिलाड़ियों पर 100 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं. इस तरह से खिलाड़ियों को खरीदने पर 10 टीमों की ओर से 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं. बीसीसीआई के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स ने 16, गुजरात टाइटंस ने 17, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13, मुंबई इंडियंस ने 17, पंजाब किंग्स ने 17 और राजस्थान रॉयल्स ने 17 खिलाड़ियों को रीटेन किया है. नियम के अनुसार, एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी रखे जा सकते हैं. इसमें 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

 

गुजरात के पास सबसे अधिक 38 करोड़
आईपीएल के अनुसार, आरसीबी के पास सबसे अधिक 23.25 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. टीम 6 खिलाड़ियों को और खरीद सकती है. एक टीम में न्यूनतम 19 खिलाड़ी होने चाहिए. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के पास 31.4 करोड़, दिल्ली के पास 28.95 करोड़, गुजरात टाइटंस के पास 38.15 करोड़, केकेआर के पास 32.7 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 13.15 करोड़, मुंबई इंडियंस के पास 17.75 करोड़, पंजाब किंग्स के पास 29.1 करोड़, राजस्थान राॅयल्स के पास 14.5 करोड़ जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के पास 34 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.

 133 total views,  2 views today

Spread the love