- December 22, 2022
IPL Auction 2023: इन दो प्लेयर्स के लिए टीमें जमकर उड़ाएंगी पैसा!
स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 के मिनी ऑक्शन की तारीख नज़दीक है, जानकारी के लिए बता दे की 23 दिसंबर को कोच्चि में इस बार यह ऑक्शन हो रहा है. 405 खिलाड़ियों के बीच कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनपर टीमों की निगाहें टिकी हैं. यह मिनी ऑक्शन है, ऐसे में टीमों के पास काफी कम बजट भी है लेकिन कुछ टीमों का बजट काफी ज्यादा है. ऑक्शन की लिस्ट में दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनपर कई टीमों की नज़र है. ये दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं, बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और सैम कुरेन (Sam Curran) ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको लेकर टीमों ने विशेष रणनीति बनाई है. टीमों द्वारा इन दो प्लेयर्स के लिए कुछ बजट पहले ही सेफ कर लिया है.
इनसाइड स्पोर्ट को एक टीम के अधिकारी ने बताया है कि कई टीमों की नज़र इन दोनों प्लेयर्स बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और सैम कुरेन (Sam Curran) पर हैं, लेकिन हर किसी के पास इनके लिए बजट भी नहीं है. हालांकि जिन टीमों के पर्स में ज्यादा पैसा है वो जरूर इनपर खर्च कर सकते हैं. आपको बता दें कि बेन स्टोक्स पिछले आईपीएल में नहीं खेले थे, उससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स के साथ थे. ऐस में अब कौन-सी टीम उन्हें चुनती है इसपर नज़र होंगी. पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ऐसी टीमें हैं, जिनके पास बजट है और उन्हें ऑलराउंडर की भी तलाश है.
किस टीम के पास कितना है बजट?
• मुंबई इंडियंस- 20.05 करोड़ (12 स्लॉट)
• चेन्नई सुपर किंग्स- 20.45 करोड़ (9 स्लॉट)
• दिल्ली कैपिटल्स- 19.45 करोड़ (7 स्लॉट)
• गुजरात टाइटन्स- 19.25 करोड़ (10 स्लॉट)
• कोलकाता नाइट राइडर्स- 7.05 करोड़ (14 स्लॉट)
• लखनऊ सुपर जायंट्स- 23.35 करोड़ (14 स्लॉट)
• पंजाब किंग्स- 32.2 करोड़ (12 स्लॉट)
• रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 8.75 करोड़ (9 स्लॉट)
• राजस्थान रॉयल्स- 13.2 करोड़ (13 स्लॉट)
• सनराइजर्स हैदराबाद- 42.25 करोड़ (17 स्लॉट)
300 total views, 2 views today