• October 13, 2022

IPL बढ़ा सकता है PCB की टेंशन, न्यूजीलैंड क्रिकेटरों को मिली ये छूट

IPL बढ़ा सकता है PCB की टेंशन, न्यूजीलैंड क्रिकेटरों को मिली ये छूट

स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अगले साल पाकिस्तान का दौरा करना है और इसका शेड्यूल पहले ही घोषित किया जा चुका है, लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट के एक फैसले से PCB की मुश्किलें बढ़ गई हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने साफ कहा है कि टीम के खिलाड़ी इस बात का फैसला खुद करेंगे कि उन्हें IPL 2023 में हिस्सा लेना है या फिर नैशनल टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर जाना है। IPL में कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और ऑलराउंडर काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) खेलते हैं।

अगर ये खिलाड़ी IPL को तरजीह देते हैं तो कीवी टीम अपने स्टार क्रिकेटरों के बिना ही पाकिस्तान दौरे पर जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की 2023 में न्यूजीलैंड को 13 अप्रैल से 7 मई के बीच पाकिस्तान का दौरा करना है। पाकिस्तान में मैच कराची, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी में खेले जाने हैं। न्यूजीलैंड की टीम 27 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 के बीच पाकिस्तान में 2 टेस्ट और 3 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेगी।

बता दे की इसके बाद कीवी टीम दोबारा पाकिस्तान के दौरे पर आएगी और तब 13 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी और 26 अप्रैल से 7 मई के बीच 5 मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। अब यह तो आने वाला समय बताएगा कि कीवी के खिलाडी पाकिस्तान दौरे पर जाते हैं या फिर IPL में खेलने का फैसला लेते हैं।

 397 total views,  2 views today

Spread the love