- February 22, 2023
IPL फैंस का मिली बड़ी खुशखबरी, फ्री में देख सकेंगे Live मैच, जानें कैसे
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. आपको बता दे की आगामी सीजन के पूरे शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. इस बार देशभर के 12 स्टेडियमों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इस सीजन की शुरुआत से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. क्रिकेट फैंस इस बार आईपीएल (IPL 2023) के मैच घर बैठे फ्री में भी देख सकेंगे.
सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा जो मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होगा. इस बार आईपीएल 2023 के सभी लाइव मैच जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर फ्री में देखाए जाएंगे. बता दें कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) का लाइव प्रासरण कुल 14 भाषाओं में जियो सिनेगा पर होगा. आपको बता दे की ये लीग 2019 के बाद पहली बार भारत में होम-एंड-अवे फॉर्मेट में लौटेगी. ऐसा तीन साल बाद होगा कि फैंस को अपनी पसंदीदा टीम होम-ग्राउंड पर खेलती दिखेंगी.
इस बार 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. IPL- 2023 की 10 टीमों को A और B ग्रुप में बांटा गया है. पहले ग्रुप में मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स को रखा गया है. वहीं, दूसरे ग्रुप में चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टायटंस को शामिल किया गया है. ग्रुप की चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. 18 मैच डबल हेडर मैच होगें. एक टीम 14 मैच खेलेगी, 7 अपने घर पर 7 विपक्षी टीम के घर पर रहेंगे. 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मुकाबले होंगे. 4 मैच प्लेऑफ के होंगे.
306 total views, 2 views today